अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन देकर न्याय नगर पब्लिक स्कूल झूंसी की प्रिंसिपल डॉ बुशरा मुस्तफा की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही साथ उनके देश विरोधी कनेक्शन, बच्चों के बीच में धार्मिक आधार पर भेदभाव पैदा करने, उत्तर प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों का माहौल खराब करने, बच्चों के कोमल हृदय में सांप्रदायिकता का जहर घोलने, सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की साजिश, विद्यालय में धार्मिक आधार पर भेदभाव करने, विद्यालय की फंडिंग तथा भूमि एवं नक्शे की जांच की मांग की l
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अवधेश राय ने जिला अधिकारी को बताया कि न्याय नगर पब्लिक स्कूल हवेलिया, झूसी, प्रयागराज की प्रधानाचार्य ने ईद के दिन एक्टिविटी के नाम पर विद्यालय के छात्र छात्राओं पर दबाव डालकर कुर्ता, पजामा / सलवार और ईदी टोपी लगाकर एक 20 सेकंड का वीडियो बनाने का आदेश दिया और यह लालच दिया कि जिनका वीडियो सर्वश्रेष्ठ होगा उनको विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में अलग से अंक दिए जाएंगे l यह एक तरह से बच्चों का मानसिक धर्मांतरण है, और धर्म के आधार पर बच्चों के साथ भेदभाव तथा उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का हनन भी है l
श्री राय ने जिलाधिकारी से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहां की प्रधानाचार्य के किसी देश विरोधी संगठन से कोई कनेक्शन तो नहीं है जो कर्नाटक के हिजाब विवाद की तरह उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब करना चाहता हो l साथ ही साथ विद्यालय की फंडिंग, विद्यालय की भूमि और उसके नक्शे की जांच की मांग की l
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ताओं में सर्वश्री- पवन शुक्ला, वेद मणि तिवारी, प्रशांत सिंह सोम, जैनेंद्र राय, सत्येंद्र मणि शुक्ला, संजय पांडे, नितेश राय, शैलेश मिश्रा, गोपाल श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, महेंद्र जैन, आनंद द्विवेदी, बृजेश तिवारी, सौरभ मिश्रा, मृगांक शेखर सिंह आदि कई दर्जन अधिवक्ता शामिल थे l