आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में माननीय पुलिस निरीक्षक महोदय श्री राकेश सिंह जी से मुलाकात की और उन्हें शहर में डग्गामार बसें टेंपो एवं ई रिक्शा के अव्यवस्थित पार्किंग एवं उससे लग रहे जाम के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने यह भी बताया कि सिविल लाइन हनुमान मंदिर के सामनेएवं खुसरू बाग के पीछे वाली रोड, एलोपीबाग एवं अन्य स्थानों पर चौड़ी सड़कें होने के बावजूद डग्गामार बसों की पार्किंग की वजह से यातायात में बहुत असुविधा होती है और अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है ।
टेंपो में स्वीकृत सवारी से ज्यादा 12 10 से 12 लोग भरे जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है । ई-रिक्शा अधिकतर पंजीकृत न होने के साथ-साथ नाबालिक बच्चों के द्वारा चलाई जाती है और उसमें भी 6 से 8 सवारी भरी जाती है. इन बच्चों को यातायात की कोई जानकारी नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
श्री गोयल ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय से अपील की कि सड़कों को इन अवैध वाहनों से मुक्त करा कर शहर को जाम मुक्त कराएं साथ में प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विजय अरोरा जी भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, श्री टीटू गुप्ता,श्री संदीप अग्रवाल, श्री संकेत अग्रवाल ‘श्री अभिषेक केसरवानी’ श्री रानू अग्रवाल’ श्री रमन जय ‘हिंद श्री आयुष पांडे, श्री पीयूष, श्री दीपक अग्रवाल श्री पी पी गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे