प्रयागराज: जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों … यह शेर प्रतापगढ़ के कंधरपुर बाजार में सड़क किनारे बेहाल पड़ी उस युवती पर सटीक बैठती है. जिसके पीछे एक नहीं कई मनचले पड़े थे.
इस युवती की मदद और हिफाजतके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नारी शक्ति के नारे को साकार किया अल कौसर सोसाइटी की अध्यक्ष एडवोकेट नाजिया नफीस ने.
जानकारी मिलने के बाद नाजिया ने न सिर्फ उस युवती को पुलिस की मदद से मनचलों की गिरफ्त से मुक्त कराया, बल्कि उसे सुरक्षित शेल्टर होम तक भी पहुंचा दिया.
अब वह युवती लखनऊ के एक शेल्टर होम में सलामत पहुंच गई है, जहां उसे सुकून भी मिला है और छत भी नसीब हो गई.
युवती कौन है और कहां से वह कंधरपुर बाजार पहुंच गई, इसकी जानकारी के लिए उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. फिलहाल अभी वह किसी से बात भी नहीं कर रही है. मुसीबत की मारी वह बेटी हफ्ते भर से कंधररपुर बाजार में भटक रही थी, अचानक उस पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा की नजर पड़ी. अभिषेक के मुताबिक तब करीब आधा दर्जन से अधिक मनचलों से वह गिरी हुई थी. वह बचाव में ईंट पत्थर भी चलाती रही.
इसी दौरान अभिषेक ने युवती के बारे में अल कौसर सोसायटी की अध्यक्ष नाजिया नफीस को जानकारी दी.नाजिया ने प्रतापगढ़ पुलिस को तो सूचना दी ही, वह सामाजिक कार्यकर्ता शेख मोहम्मद फिरोज के साथ खुद भी वहां पहुंच गई .
नाजिया ने कोहडौर पुलिस की मदद से उस युवती को मनचलों की गिरफ्त से मुक्त कराया और इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भी दे दी. कुछ ही देर में सरकारी अमला सक्रिय हो गया. अंततः उसे उसी को वहां से सुरक्षित निकालकर लखनऊ के एक निजी शेल्टर होम में रखवा दिया गया है ।
इस नेक काम ने श्री हरेंद्र नाथ,अनुपमा मौर्या,अजीत कुमार,दिलीप पाल,शुभा सिंह,अभिषेक वर्मा, मो. फिरोज़, सोनू,कपिल पाण्डे आदि ने मदद किया।