संगम नगरी पहुँचा यूरोपियन छात्र छात्राओ का दल ,सीखा भीड़ प्रबंधन

Share this news

संगम नगरी पहुँचा यूरोपियन छात्र छात्राओ का दल ,सीखा भीड़ प्रबंधन

प्रयागराज : विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ो की भीड़ के प्रभंधन को सीखने के लिए योरोपियन यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं का दल संगम नगरी पहुँचा संगम की आभा देख विदेशी छात्र और छात्राएं भाव विभोर हो गए विदेशी दल ने UP पुलिस की सुक्षा सेवा और भीड़ का मैनेजमेंट देख चकित रहे.

एक शोध छात्रा ने कहा की यूरोप के कई देशों में जितनी आबादी नही है उतनी भीड़ एक जगह पर जमा होकर पूजा पाठ कर रही है ये आश्चर्य की बात है हम यहां की पुलिस से ये समझने की कोशिश कर रहे है कि कई करोड़ लोग आए एक जगह पर जमा हुए धार्मिक परम्परा पूरी की और लौट गए इतनी भीड़ के बावजूद भी एक भी शिकायत न आना UP पुलिस की सिक्योरिटी प्लान की खासियत रही।

यूरोपियन छात्रो ने कहा की यहां करोड़ो की भीड़ का प्रबंधन देख कर बहुत कुछ सीखने को मिला UP पुलिस की कार्यप्रणाली और भीड़ प्रबंधन पर हम शोध शुरू करेंगे। संगम नगरी पहुँची छात्राओं में वियांका,सोफिया ऐजेबल ,एलेजेंद्र , मिस लायरी टीम में शामिल रहीं।

Translate »
error: Content is protected !!