सिविल लाइन्स के नवाब यूसुफ रोड पर पानी भरने को लेकर दो घरो की महिलाओ में जमकर पत्थरबाज़ी हुई।
पीड़ित अनु शुक्ला की तरफ से सिविल लाइन्स थाने में दी गई तहरीर में बताया गया की जब वो लोग पानी के लिए पाइप लगा रही थी तभी पड़ोस के इंद्रनाथ तिवारी के घर की छत से महिलाओं ने गंदा पानी फेक दिया और विरोध किया गया तो उनके घर की महिलाओं ने हम लोगो पर पत्थर फेक कर मारा जिससे बच्चे भी घायल हो गया।
अनु शुक्ला ने पुलिस से इस मामले में FIR दर्ज करके कार्यवहीं की मांग की है