बड़ा ताजिया के जुलूस के रूट का ACP और बड़ा ताजिया कमेटी के सचिव ने किया निरीक्षण

Share this news

प्रयागराज पुलिस ने मुहर्रम की तैयारियां पूरी कर ली है पुलिस लगातार तजियादारो के साथ बैठक करके जुलूस के रास्तो और भीड़ नियंत्रण की समीक्षा भी कर रही है इस बार भी बड़ा ताजिया बुड्ढा ताजिया और मासूम अली असगर का झूला पूरी शानो शौकत से उठने की उम्मीद है.

मुहर्रम की 9 तारीख को और 10 तारीख को बड़ा ताजिया के साथ जुलूस भी निकलेगा, आज बड़ा ताजिया के जुलूस के रास्तो का ACP मनोज सिंह ने निरीक्षण किया ACP के साथ बड़ा ताजिया मुहर्रम कमेटी के सचिव इमरान खान और कमेटी के सदस्य राहिल खान ,सहित कई तजिदारो ने acp को रूट की जानकारियां दी, उसके बाद ACP ने बड़ा ताजिया में मुतवल्ली इमरान खान के घर पर बैठक की जिसमे इमाम बाड़े और कर्बला तक के रास्तो के सुरक्षा पर चर्चा की गई.

बैठक में कमेटी के सचिव और मुतवल्ली इमरान खान ने सभी लोगो से ये अपील की है की मुहर्रम में अफवाह फैलाने वालो पर लोग खुद निगरानी रखे ताकि किसी तरह का सौहार्द न बिगड़े।

मुहर्रम के मद्दे नज़र DCP सिटी दीपक भूकर काफी पहले से ही सक्रिय थे उन्होंने सभी थानों को पहले से ही तजियादारो से सामंजस्य बना कर पर्व को साकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया था। मुहर्रम के जुलूस के लिए DCP दीपक भूकर के निर्देशन पर ACP पुष्कर वर्मा ने सोशल मीडिया वरंटियर्स की टीम भी बनाई है जिसमे हर इलाको के जुलूस की लाइव लोकेशन तो शेयर की ही जाएगी साथ ही गड़बड़ी फैलाने वालों पर लाइव नज़र रखी जायेगी, DCP दीपक भूकर ने बताया की मुहर्रम में सर्विलांस सिस्टम की भी मदद ली जाएगी,और किसी भी नई परम्परा को करने की अनुमति नही दी जाएगी।

Translate »
error: Content is protected !!