प्रयागराज कमिशनरेट की टीम को ACP पुष्कर वर्मा ने दिलाई जीत,कौशाम्बी की टीम को चटाई धूल।

Share this news

प्रयागराज कमिशनरेट की टीम को ACP पुष्कर वर्मा ने दिलाई जीत,कौशाम्बी की टीम को चटाई धूल।

प्रयागराज के पुलिस लाइन में चल रहे 28 वीं अंतर जनपदीय वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रयागराज कमिशनरेट की टीम ने फाइनल मैच भी जीत लिया, फाइनल मैच पुरुष वर्ग में प्रयागराज और कौशाम्बी की टीम के बीच हुआ जिसमे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कमिशनरेट प्रयागराज की टीम ने धुवांधार 6 गोल कर सामने वाली टीम को धूल चटा दी ,इस मैच के हीरो भी ACP पुष्कर वर्मा रहे उन्होंने लगातार 4 गोल किये जबकि एक गोल इमरान व 1 गोल कृष्ण कुमार ने किया, पूरे मैच में ज़्यादा गोल करने का खिताब भी पुष्कर वर्मा ने अपने नाम किया।

महिला वर्ग में फाइनल मैच कमिशरनरेट प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया जिसमें प्रतापगढ़ की टीम विजयी रही। खेल के समापन समारोह ने ADG -एडिशनल CP -DCP सिटी दीपक भूकर DCP गंगा नगर अभिषेक भारती DCP यमुना नगर श्रद्धा पांडेय सहित कई पुलिस अफसरों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Translate »
error: Content is protected !!