प्रयागराज: एडीजी जोन प्रेम प्रकाश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यही आपकी पहचान है न केवल आप स्वयं वोट करें, बल्कि आप अपने साथियों तथा आस-पास के लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कोई यदि आपको उपलब्धि मिलती है, तो आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी खुशी होती है।
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक-एक वोट के महत्व को बताया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगो से मतदान दिवस 27 फरवरी, 2022 को मतदान करने की अपील की। एडीजी जोन ने अपने सम्बोधन में वोट के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि प्रयागराज जनपद वासियों से अपील है कि अपना वोट अवश्य करें।
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कई प्रकार की सुविधाएं इस बार चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध करायी गयी है, जिससे आप अपने मत का प्रयोग कर सकते है तथा उपस्थित लोगो को मतदान करने की शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर सचिव पीडीए, अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम श्री शुभम श्रीवास्तव, श्लेष गौतम, अनुपम परिहार, एकता शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।