असद की मौत के बाद आज चकिया में गम का माहौल, दादा की कब्र के पास आज रात को किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक।

Share this news

अतीक अहमद के बेटे असद को आज शाम सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।

असद के नाना और मौसा उसकी बॉडी लेने झांसी गए है

असद की बॉडी पहले अतीक के पुराने घर पर रखी जायेगी जो कि अब खंडहर बन चुका है उसके बाद मिट्टी कसारी मसारी कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा ।

कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा चुकी है और अतीक के घर पर लोगो का आना भी शुरू हो गया है।

असद की मौत के बाद आज चकिया इलाके में भी सन्नाटा है अधिकतर दुकाने बंद है और लोग अतीक के घर के आसपास खड़े होकर शव का इंतज़ार कर रहे है

अतीक के घर के आस पास LIU और आई बी की टीम भी लगी है

पुलिस को इनपुट भी मिला है कि अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन अपने बेटे का आखरी बार चेहरा देखने आ सकती है।

पुलिस की कोशिश है कि अगर ऐसा होता है तो शाईस्ता को तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है।

यही कारण है कि महिला पुलिस भी अतीक के घर के आस पास डेरा डालें है

माफिया अतीक के लिए गुरुवार का दिन बेहद मुश्किलों भरा रहा, एक तरफ यूपी एसटीएफ ने उसके बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया, दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी सात दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी।

जिस प्रयागराज में कभी अतीक के नाम का सिक्का चला करता था, गुरुवार को जब वह कोर्ट में सुनवाई के बाद निकला तो उसके ऊपर जूते चप्पल और बोतलें फेंकी गईं। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।

01:08 PM, 14 Apr 2023

चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के ध्वस्त किए जा चुके मकान की खाली जगह पर टेंट लगाया गया है। कुर्सियां रखी हैं, जहां आसपास के लोग आए हुए हैं। असद का शव पहले यहां लाया जाएगा। फिर अंतिम संस्कार के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। यहां शाइस्ता के आने की संभावना है।

01:04 PM, 14 Apr 2023

बेटे असद के अंतिम दर्शन के लिए शाइस्ता परवीन कब्रिस्तान आ सकती है, पुलिस अलर्ट मोड पर है। सादे कपड़ों में पुल‍िसकर्मियों को तैनात किया गया है।

12:25 PM, 14 Apr 2023

एसटीएफ के अनुसार, उमेश हत्याकांड अंजाम देकर प्रयागराज से भागने के बाद गुड्डू मुस्लिम सतीश पांडे के मकान में रुका था। यह मकान परीछा पावर प्लांट के पास बना हुआ है। एसटीएफ के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के वहां से भागने के बाद सतीश पांडे से पूछताछ की गई थी लेकिन तब कुछ पता नहीं चल पाया था। अब फिर से पूछताछ की जा रही है।

12:05 PM, 14 Apr 2023

झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा ढेर किए गए गुलाम की मां ने कहा- सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही हैं। हम गुलाम का शव नहीं लेंगे, हमने इसके बारे में पुलिस को खबर कर दी है।

11:00 AM, 14 Apr 2023

माफिया अतीक अहमद के मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है। अदालत जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे।

10:55 AM, 14 Apr 2023

असद का शव प्रयागराज अतीक अहमद के घर आएगा फिर कसारी मसारी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित कब्रिस्तान पा ले जाकर दफनाया जायेगा।

10:52 AM, 14 Apr 2023

असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

10:02 AM, 14 Apr 2023

पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हुए असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

09:25 AM, 14 Apr 2023

यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद और गुलाम को एनकाउंटर में गुरुवार को मार गिराया। आज सुबह उसका शव प्रयागराज लाया जा रहा है।

08:04 AM, 14 Apr 2023

असद और गुलाम के मारे जाने के बाद उनका शव झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा है। मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

07:57 AM, 14 Apr 2023

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डु मुस्लिम की अजमेर में लोकेशन मिली है। सूत्रों के अनुसार, गुड्डु मुस्लिम को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी आधिकारीक सूचना नहीं मिली है।

06:55 AM, 14 Apr 2023

असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद अब गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के रडार पर है। पुलिस को गुड्डू की लोकेशन की जानकारी मिली है।

04:55 AM, 14 Apr 2023

माफिया अतीक के करीबी और प्रयागराज के नामी बिल्डर विनायक सिटी सेंटर के मालिक संजीव अग्रवाल के आलीशान आवास से करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरात, कई लैपटाप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

12:00 AM, 14 Apr 2023

उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में अतीक को धूमनगंज थाने में रखा जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग की गई है। धूमनगंज थाने के आस पास के सभी रास्तों पर नाके लगा दिए गए हैं। वहीं, थाने में एसीपी और डीसीपी भी पूछताछ के लिए मौजूद हैं।

10:36 PM, 13 Apr 2023

कोर्ट से रिमांड के आदेश होने के बाद अतीक अहमद और अशरफ को लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अपने साथ ले गई। वहीं, असद की मौत के बाद अतीक ने जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी मंजूर नहीं की। वहीं असद का शव लेने के लिए उसके नाना और मौसी झांसी जाएंगे।

10:30 PM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि असद का शव लेने उनके नाना जा सकते हैं। कोर्ट के आदेश के हिसाब से अतीक और अशरफ की कस्टडी के दौरान एक उचित दूरी पर विजय मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं अतीक और अशरफ के साथ किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न हो। इसके अलावा अतीक और अशरफ को जहां भी ले जाएंगे, वहां भी विजय मिश्रा और हिमांशु मौजूद रहेंगे।

10:05 PM, 13 Apr 2023

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के विरुद्ध गुरुवार को एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। आरोपित के विरुद्ध बीते दिनों बिथरी चैनपुर थाने में रंगदारी, षड्यंत्र रचने, आरोपितों को संरक्षण देने व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई थी। प्राथमिकी के बाद से आरोपित फरार है।

04:25 PM, 13 Apr 2023

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा- प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

03:53 PM, 13 Apr 2023

झांसी में हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- गोली से इंसाफ तो जज क्‍या करेंगे

03:33 PM, 13 Apr 2023

यूपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया- आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं।

03:15 PM, 13 Apr 2023

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।

03:07 PM, 13 Apr 2023

एसटीएफ की एक टीम ने जालौन में गुड्डू बमबाज के घर की घेराबंदी कर रखी है।

02:41 PM, 13 Apr 2023

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है।

01:56 PM, 13 Apr 2023

माफिया अतीक अहमद पर कोर्ट ने बाहर वकीलों ने जूतें फेंके, साथ ही नारेबाजी की।

01:50 PM, 13 Apr 2023

कोर्ट में बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक अहमद बेहोश हो गया।

01:27 PM, 13 Apr 2023

सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी STF को बधाई देते हुए कहा- यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!

01:23 PM, 13 Apr 2023

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ-साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

01:11 PM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था: यूपी STF

01:04 PM, 13 Apr 2023

अतीक के बेटे असद को यूपी STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

12:56 PM, 13 Apr 2023

कोर्ट रूम में पहुंचते ही अशरफ ने अपने दोनों हाथ ऊपर कर हथकड़ी दिखाते हुए बोला- हुजूर यह कहां के न्याय हैं किसी मामले न्यायालय द्वारा मैं दोषी नहीं हूं फिर भी पुलिस वालों ने हथकड़ी पहना दी है।

12:42 PM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद के अनुरोध पर न्यायालय में एक और अधिवक्ता का पक्ष सुना जा रहा है।

12:28 PM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद ने अशरफ को कोर्ट में अपने पास बैठाया और कहा कि अशरफ ने रोजा रखा है।

12:24 PM, 13 Apr 2023

सुनवाई के दौरान अतीक अहमद ने कहा- आपसे अनुरोध है, हमारे अधिवक्ता की भी दलीलें सुनी जाएं फिर फैसला सुनाया जाए।

11:43 AM, 13 Apr 2023

दिल्ली से कवरेज के लिए गए मीडिया हाउस के पत्रकार को प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने मारा थप्पड़।

11:36 AM, 13 Apr 2023

वकीलों ने मीडिया से भी बदसलूकी की है। पत्रकारों को कोर्ट से भाग जाने के लिए धमकाया।

11:33 AM, 13 Apr 2023

वकीलों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिससे अदालत में खलबली मच गई। पुलिस ने बचाकर पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला। अधिवक्ता जमकर नारे लगा रहे हैं।

11:32 AM, 13 Apr 2023

कोर्ट के बाहर अतीक को देखकर वकीलों ने विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया।

11:25 AM, 13 Apr 2023

जिला न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। तीन आईपीएस के साथ 10 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 300 सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रखी है।

11:15 AM, 13 Apr 2023

प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट लाया गया है।

10:51 AM, 13 Apr 2023

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक ही वैन में बैठा कर ले जाया गया है।

10:36 AM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद को प्रिजन वैन में बैठाने के लिए प्रिजन वैन को जेल के अंदर ले जाया गया।

10:05 AM, 13 Apr 2023

अतीक अहमद और अशरफ की उमेश पाल हत्याकांड में पेशी होनी है। पेशी से पहले उमेश पाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

10:02 AM, 13 Apr 2023

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके लिए कचहरी परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

09:31 AM, 13 Apr 2023

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।

08:18 PM, 12 Apr 2023

अतीक अहमद के बाद उसका भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंचा दिया गया। पुलिस ने अशरफ को गुपचुप तरीके से 7 बजकर 40 मिनट पर जेल में दाखिल करवा दिया और इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी।

06:04 PM, 12 Apr 2023

उमेश पाल हत्याकांड मामले में साजिश रचने के आरोप में माफिया अतीक अहमद की पेशी के लिए उसे गुजरात की साबरमती जेल से नैनी जेल लाया गया है। यूपी पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर 5 बजकर 58 मिनट पर नैनी जेल पहुंचा। वहीं, मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।

05:01 PM, 12 Apr 2023

लखनऊ से रवाना होने के बाद मोहम्मद अशरफ को लेकर यूपी पुलिस का काफिला रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर गया, लेकिन यहां पहुंचते ही काफिले में शामिल वज्र वाहन में खराबी आ गई, जिस कारण यह चिंता का विषय बन गया। जांच करने पर पता चला कि वाहन में कोई मामूली खराबी आई थी, जिसके बाद काफिले में शामिल पुलिसकमिर्यों ने वाहन को धक्का मारकर स्टार्ट करवाया और प्रयागराज की ओर बढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!