मुख्तार की मौत के बाद जुमे की नमाज़ दौरान पुलिस की रही निगरानी ,RAF के साथ गस्त पर निकले DCP

Share this news

मुख्तार की मौत के बाद जुमे की नमाज़ दौरान पुलिस की रही निगरानी ,RAF के साथ गस्त पर निकले DCP

प्रयागराज : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस फोर्स एलर्ट मोड पर है। UP में सुरक्षा के मद्दे नज़र धारा 144 लगायी गयी है ,मुख्तार अंसारी की जेल में मौत और आज पड़े जुमे को देखते हुए प्रयागराज में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किये गए है.

शहर के पुराने इलाके खुल्दाबाद शाह गंज चकिया धूमन गंज कसारी चौक जानसेनगंज गंज में खास चौकसी की गई और मस्जिदों के बाहर भी फोर्स तैनात थी, DCP दीपक भूकर और ACP मनोज सिंह ने RAF के जवानों के साथ शहर के भीड़ भाड़ वाली जगहों और बाज़ारो में पैदल गश्त किया और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी.

इसी तरह गंगा नगर ज़ोन के DCP अभिषेक भारती ने भी फोर्स के साथ गस्त की और नमाज़ के दौरान सभी धार्मिक स्थलों का जयज़ा लिया,इसी तरह यमुना नगर की DCP श्रद्धा पांडेय के नेतृत्व में फोर्स ने सिरसा मेजा ,मांडा भारत गंज सहित तमाम इलाको में पैदल गस्त की और लोगो से सुरक्षा से सम्बंधित बात चीत की।

प्रयागराज शहर इस वजह से भी खास है क्योंकि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या इस शहर में हुई थी और अब मुख्तार की मौत के बाद पुलिस ने प्रयागराज के तीनों ज़ोन में निगरानी बड़ा दी है और आज जुमें की नमाज़ होने के कारण पुराने शहर की मस्जिदों के आस पास भी फोर्स तैनात रही।

DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया की त्योहारों को लेकर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है जो रूटीन है और पैदल गस्त आगे भी चलती रहेगी ,ताकि शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास हो.

Translate »
error: Content is protected !!