इलाहाबाद हाईइलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरू, 2 जनवरी को खुलेगा.

Share this news

इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार से शीतकालीन अवकाश हो गया है।
हाईकोर्ट अब नए वर्ष पर दो जनवरी 2023 को खुलेगा। हाईकोर्ट ने इस संबंध में पहले ही अपनी छुट्टियां घोषित कर रखी हैं।
हाईकोर्ट आमतौर पर शनिवार को बंद ही रहता है। इस वजह से शनिवार और रविवार को अवकाश ही रहेगा। सोमवार को क्रिसमस दिवस है और उसके बाद लगातार एक जनवरी
तक छुट्टियां रहेगी। दो जनवरी को हाईकोर्ट फिर नए वर्ष पर खुलेगा।

उधर, कैट के कार्यालय प्रमुख की सूचनानुसार कैट में भी अब नए वर्ष यानी दो जनवरी को ही खुलेगा। इस दौरान जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए 27 दिसंबर को न्यायिक
सदस्य बीके श्रीवास्तव की पीठ बैठेगी। जबकि, रजिस्ट्री में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आवश्यक प्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

इसी तरह राजस्व परिषद, कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल सहित अन्य अधिकरणों में दो जनवरी तक अवकाश रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!