आज दिनांक 3/2/2025 प्रयागराज सूबेदारगंज स्टेशन कालिंदीपुरम श्रद्धालुओं को पानी बिस्कुट और स्टेशन पर लगे जवानों पुलिसकर्मियों को पानी और बिस्किट वितरण किया का इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा कि यह अवसर बड़े खुश नसीबो को नसीब होता है यह अवसर.
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा की समाज और राष्ट्र सेवा में या जीवन समर्पित है मेरा
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से निकल रहे श्रद्धालु को बिस्किट पानी वितरण किया गया इलाहाबाद जन कल्याण समिति की ओर से
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम चौहान. काशिफ अली (बंटी) अजय यादव.मोहम्मद नासिर मोहम्मद रिजवान. सुनील प्रजापति. आदर्श. दानिश. ज़ुबैर अहमद. मोहम्मद यूनुस रियाज. राजकुमार यादव ,मैअज्जम अंसारी. मोहम्मद मुस्तकीम.