मऊ आईमा कस्बे में आपसी विवाद में हुई कई FIR का मामला अब पुलिस के बड़े अफसरों के पास पहुँच गया है एक पक्ष ने पहले ADG आफिस में लिखित शिकायत दी थी कि इलाके के आमिर महमूद ने गलत तरीके से उनको फसवाने के लिए आधा दर्जन मुकदमा दर्ज कराया था, आज मुकदमे के वादी आमिर महमूद और अन्य महिलाओं ने भी ADG प्रेम प्रकाश से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा ,
ADG को दिए गए एप्लिकेशन में अमीर ने लगाए कई आरोप
ADG को दी गई शिकायत में कहा गया कि माऊ आईमा के मोबिन ,ऊमर ,मुजीब ,नदीम ज़ाहिद,मोइन अख्तर,के खिलाफ उन्होंने पुराने विवाद और झगड़े पर FIR कराई थी अब ये लोग मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमकियां दे रहे , एप्लिकेशन में सभी को भु माफ़िया बता कर कार्यवाही कि मांग की गई है ,आमिर महमूद का कहना है कि जो आरोप उन पर लगाया जा रहा वो पुलिस को गुमराह करने के मकसद से लगाया गया है।
ADG प्रेम प्रकाश ने दोनों पक्षो के आरोप पर दिए जांच के आदेश
ADG ने दोनों आमिर महमूद और खातून अंजुम का शिकायत पत्र लेकर इस मामले की जांच कराने का आश्वसन दिया,इससे पहले दूसरे पक्ष ने भी ADG को प्रार्थना पत्र दिया था।