आधी रात को DCP सिटी दीपक भूकर निकल पड़े चेकिंग पर ,थानों और चौकियों में देखी पुलिस की मुस्तैदी।

Share this news

आधी रात को DCP सिटी दीपक भूकर निकल पड़े चेकिंग पर ,थानों और चौकियों में देखी पुलिस की मुस्तैदी।

अपराध और अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस अब नई योजनाओं पर काम शुरू कर चुकी है अपराधियो के खिलाफ इस योजना की शुरुआत का असर आज से ही देखने को मिलने लगा है आज प्रयागराज के DCP सिटी दीपक भूकर नाईट चेकिंग पर आकस्मिक शहर में निकल पड़े इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन्स कैंट राजापुर शिवकुटी तेलियरगंज में खुद चेकिंग की और अचानक थाने व चौकियों पर जाकर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी। नए शहर में चेकिंग के बाद DCP सिटी पुराने शहर पहुँचे यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन खुल्दाबाद करेली धूमन गंज पुरामुफ्ती सहित कई थानों व चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कुछ जगहों पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई ,पुराने शहर में DCP खुद ही सड़क पर चेकिंग करने लगे और संदिग्ध लोगों से पूछ ताछ की DCP को चेकिंग करता देख पुलिस कर्मियों ने भी एक एक वाहनों को चेक किया इस दौरान DCP सिटी ने सभी थानों के प्रभारी को रात्रि गश्त करते रहने का निर्देश दिया। DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया की अपराधियो और अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिए गए है पुलिस रात में कितना मुस्तैद है इसको परखना भी ज़रूरी है इसी लिए ये चेकिंग की गई है।

रात को ही DCP CITY पुलिस फोर्स लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आस पास डेरा जमाकर रहने वाले खानाबदोश लोगो का सत्यापन भी किया ,और सड़क पर त्रिपाल लगा कर सो रहे लोगो से उनके कागजात चेक किये , और बस्तियों के बाहर भी डेरा जमने वालो से लम्बी पूछ ताछ की और ,सभी का नाम पता और आधार नम्बर नोट किया गया। DCP के मुताबिक बाहर से आकर कोई अपराधी यहां न राह रहा हो इसकी भी चेकिंग की गयी है और आगे भी सत्यापन का ये सिलसिला जारी रहेगा।

Translate »
error: Content is protected !!