अतीक़ अहमद हत्याकांड: 22 सेकेंड तक चली गोलियां, पुलिस ने क्यों नहीं किया पलटवार -प्रेस रिव्यू

Share this news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में बीते शनिवार पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की सनसनीख़ेज अंदाज़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

इसके बाद से देश भर के तमाम अख़बारों और टीवी चैनलों में हत्याकांड के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की जा रही है.

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस मामले पर प्रकाशित अपनी ताज़ा ख़बर में यूपी पुलिस की ओर से किसी तरह का पलटवार नहीं किए जाने पर सवाल खड़ा किया है.

ख़बर के मुताबिक़, हमलावरों ने आधुनिक हथियारों से अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद पर 22 सेकेंड तक ताबड़तोड़ 29 गोलियां चलाईं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक़, इनमें से अतीक़ अहमद को आठ गोलियां और उनके भाई अशरफ़ अहमद को नौ गोलियां लगी थीं.

सवाल ये उठ रहे हैं कि लगभग 22 सेकेंड तक हुई इस फायरिंग के बाद भी अतीक़ अहमद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह का पलटवार क्यों नहीं किया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है जिसका नेतृत्व एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र कर रहे हैं.

पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह बताते हुए एक पुलिसकर्मी ने कहा है कि “संभवत: उन्हें पलटवार करने का समय ही नहीं मिला.”

( भाष इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!