अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को धमकी और रंगदारी के मुकदमे में लखनऊ से किया गिरफ्तार

Share this news

प्रयागराज: अधिवक्ता उमेश पाल हत्या कांड में प्रयागराज पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है माफिया अतीक अहमद का केस लड़ रहे वकील विजय मिश्रा को भी प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया है।

विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्या कांड में रेकी करने का आरोप था उमेश पाल हत्या कांड की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकरी मिली थी की कचेहरी से निकलने के बाद विजय ने उमेश पाल की फोटो अतीक के बेटे असद को भेजी थी और कचेहरी से निकलने पर आगे जानकारी दी थी।

पुलिस ने विवेचना में आये तथ्यों और अतीक के वकील जिसको कोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई है उसके बयान के आधार पर विजय मिश्रा का नाम उमेश पाल हत्या कांड के मुकदमे में शामिल किया गया जिस पर विजय की गिरफ्तारी की गई।

माफिया अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण के मामले में उम्र कैद की सज़ा सुनाई थी हत्या कांड के बाद पुलिस ने सौलत को रिमांड पर लेकर उमेश पाल हत्या कांड के बारे में लम्बी पूछ ताछ की थी तभी सौलत ने पुलिस को बताया था की हत्या कांड से पहले उमेश के निकलने की जानकारी विजय ने ही आगे असद को दी थी और कुछ फोटो भेजा था सौलत के इसी बयान के आधार पर उमेश पाल हत्या कांड के मुक़दमें में विजय मिश्रा का नाम शामिल किया गया था धूमन गंज पुलिस ने विजय पर धारा 147,148,149,302,307,506,35 और 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया था

विजय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ लखनऊ में एक होटल के बाहर खड़े थे तभी प्रयागराज पुलिस इनोवा से पहुची और हिरासत में लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई विजय के साथ खड़े दोस्तो ने 112 पर पुलिस को अपहरण की सूचना दी लेकिन बाद में पता चला की पुलिस ही उन्हें ले गई है। विजय मिश्रा पर प्रयागराज के अतर सुईया थाने में दो करोड़ की रंगदारी फर्नीचर कारोबारी से मांगने का मुकदमा कुछ दिन पहले दर्ज हुआ था जिसमे एक ऑडियो भी सामने आया था जिसमे विजय फर्नीचर कारोबारी से अतीक के दो करोड़ का हिसाब करने को कहता है।

Translate »
error: Content is protected !!