पेशवाई से पहले नाराज़ हुआ आवाहान अखाडा,ज़मीन के लिए संत धरने पर.

Share this news

प्रयागराज महाकुंभ में जहां साधु संतों का जामावडा होता है वही कुछ साधु संत इस मेले में नाराज दिखाई दे रहे हैं दरअसल आवाहन अखाड़े के साधु संत आवाहन नगर बनाने के लिए जमीन न मिलने से नाराज है.साधु सातों ने ज़मीन न मिलने पर धरना शुरू कर दिया, उनका साफ कहना है की कुम्भ मेला साधु संतो का ही होता है फिर संतो की ही उपेक्षा कुम्भ मे क्यों की जा रही है

नागा साधुओं ने मेला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है उनका साफ कहना है की यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग महाकुंभ का मेला छोड़ कर अपने-अपने स्थान पर चले जाएंगे, हालांकि मेला प्राधिकरण के अफसर साधु संतो को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है.

Translate »
error: Content is protected !!