प्रयागराज: तीन सालों बाद इस बार बड़ा ताजिया कंधों पर करबला ले जाया जाएगा पुरानी परंपरा के तहत अलम जुलूस भी निकाले जाएंगे, मासूम अली असगर का झूला भी उठाने की तैयारी हो गई है बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी की बैठक रविवार को बड़ा ताजिया में हुई।
बैठक की अध्यक्षता शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई ने की बैठक में मौजूद लोगों ने गमे हुसैन के तहत मनाए जाने वाले मोहर्रम पर इस बार अलम जुलूस, ताजिया उठाने पर विचार विमर्श किया, विधायक की मौजूदगी में तय हुआ कि इस साल ताजिया उठाया जाएगा।
अध्यक्ष रेहान खां ने कहा कि इस साल अकीदत के साथ अलम जुलूस और ताजिया उठाया जाएगा सचिव इमरान खां ने कहा कि कोरोना के कारण तीन सालों बाद बड़ा ताजिया का अलम और ताजिया निकालने का फैसला हुआ है।
कमेटी ने बाइक और घोड़ा लाने की मनाही की है गुलाम रसूल के इंतकाल के बाद अब ऐतिहासिक मोहर्रम झूला कमेटी की कमान उनके बेटे संभाल रहे हैं। गुलाम मुहम्मद और गुलाम नबी ने बताया कि मासूम अली असगर का झूला भी उठाया जाएगा। झूला चक बहादुरगंज से उठकर सब्जीमंडी इमामबाड़े तक लाया जाएगा।,
क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपाई ने ताजिया आलम के रास्तों का निरीक्षण किया कमेटी ने रास्तों में गड्ढे लटके हुए तार और साफ-सफाई की विधायक से अपील की विधायक ने आश्वासन दिया चांद निकलने से पहले रास्तों को ठीक करा दिया जाएगाl