चेक बुंक से बैंक मैनेजर ने दूसरे के खाते से उड़ाई रक़म,DCP कुलदीप सिंह गुनावत की टीम ने किया खुलासा 4 गिराफ्तार।
अगर आप अपनी चेक बुंक के प्रति लापरवाह है तो किसी दिन आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, प्रयागराज के गंगा नगर के DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने आज जो खुलासा किया है वो चौकाने वाला तो है ही साथ ही खबरदार करने वाला भी है। दरसअल सराय ममरेज़ के अनाज व्यापारी का बैंक एकाउंट ICICI बैंक की शाखा में है उन्होंने अपनी चेक बुंक बैंक के डिप्टी मैनेजर को दी थी इस चेक बुंक में एक चेक ऐसा था जिसमें राजेश कुमार की साइन थी.
इसी का फायदा उठा कर बैंक के डिप्टी मैनेजर ने 7 लाख 30 हज़ार रुपये निकाल कर एक दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया फिर ATM से अलग अलग सारा पैसा निकाल लिया । पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने जांच शुरू की ,जांच में ये साफ हो गया की ये खेल बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ही किया है ,आज पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ,और बैंक से निकाली गई रकम भी बरामद कर ली है।
बैंक का डिप्टी मैनेजर काफी शातिर था इसीलिए उसने पैसा निकालने के लिए अलग अलग लोगो के बैंक के एकाउंट और ATM को जरिया बनाया था ,DCP गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत की टीम ने जब मामले की पडताल शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी और सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए लोगो के पास से पैसो के साथ ही सोने की चेन बरामद हुई है जो इसी पैसो से खरीदी गई थी।