प्रयागराज: 2019 के बाद आज कई सालों बाद बड़ा ताजिया उठेगा कभी कोरोना तो कभी सुरक्षा के मद्दे नज़र बड़ा ताजिया नही उठाया जा रहा था लेकिन इस बार ताजिया पूरी अकीदत और ऐतराम से उठ कर अपने कदीमी रास्तो को तय करके वापस इमाम बाड़े पर रखा जाएगा.
आज मुहर्रम की 9 तारीख है आज रात 1 बजे के बाद ताजिया उठेगा जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है
-मुहर्रम की 9 वीं को बड़ा ताजिया इमाम बाड़े से उठ कर लीडर रोड शाह गंज होता हुआ नखास कोहना पहुँचता है उसके बाद वापस ताजिये को इमाम बाड़े पर रख कर फातेहा पढ़ी जाएगी आज ही हज़रत अली अजगर का झूला भी बहादुर गंज से उठेगा ।
बड़ा ताजिया और झूला उठाने के दौरान पुराने इलाको में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए है। बड़ा ताजिया मुहर्रम कमेटी सचिव इमरान खान के मुताबिक उनके पुरखो के ज़माने से बड़ा ताजिया उठाने का ये सिलसिला चला आ रहा है -मुहर्रम की दसवीं यानी शनिवार को बड़ा ताजिया उठ कर कर्बला तक जाएगा जॉनसन गंज से लेकर कर्बला तक लाखो लोगो की भीड़ उमड़ेगी ताजिये को कंधे पर रख कर कर्बला तक का सफर होगा ।
रास्ते भर लंगर भी होगा, पूरे रास्ते पर PAC और RAF तैनात रहेगी,कमिश्नर रमित शर्मा डीसीपी सिटी दीपक भूकर सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नज़र रख रहे है, इसके लिए फोर्स को ज़रूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए है