इंडिया गठबन्धन उम्मीदवार को काटें की टक्कर दे रहे बीजेपी कंडीडेट नीरज त्रिपाठी

Share this news

नीरज त्रिपाठी व फूलपुर प्रत्याशी प्रवीण पटेल एक मई को नामांकन करेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल रहेंगे। पार्टी के अन्य नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एवं निषाद पार्टी के संयुक्त इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी द्वारा क्षेत्रों में तेजी के साथ जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने करछना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता संवाद में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी ने राजनीति की लंबी पारी खेली लेकिन उनके दामन पर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे। उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते हुए जनता की सेवा का वृत लिया है। मैने अपने पद से इस्तीफा दिया है और प्रयागराज के विकास के लिये लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरा हूं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिये हमें मोदी और योगी के हाथों को मजबूत करना होगा।

इस दौरान विधायक पियूष रंजन निषाद, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, पुष्पराज सिंह, पंजक ‌द्विवेदी, नागेश्वर निषाद, अमित पाण्डेय, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे

Translate »
error: Content is protected !!