बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान का किया विरोध।

Share this news

प्रयागराज में बुधवार को पठान फिल्म के विरोध में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पोस्टर जलाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुट्ठीगंज चौराहे पर पोस्टर जलाने के बाद नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म में भगवा रंग को अपमानित किए जाने का अराेप लगाया।

सनातक संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं

विरोध करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि पठान फिल्म के बेशर्म रंग के गाने में भगवा रंग के साथ अश्लीलता प्रयोग किया जाना पूरे हिंदू संस्कृति और दुनिया के सभी हिंदू समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और न्यायालय से मांग की कि पठान फिल्म को बैंन किया जाए और हिंदू समाज इसका बायकट करें। कहा कि यह 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से विवेक अग्रवाल . अजय अग्रहरि , आशीष जायसवाल, आलोक वैश्य, सत्येंद्र जायसवाल सत्या , प्यारेलाल जायसवाल, राजकुमार केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल , गोपाल जी पाठक, कल्लू जायसवाल हाथी, राजकुमार गौड़, पद्माकर श्रीवास्तव, अरुण निषाद, सुनील जायसवाल, आर्यन श्रीवास्तव, एस के गुप्ता, मोना केसरवानी, ओम प्रकाश केसरवानी, घनश्याम दास जायसवाल, सीताराम गुप्ता रजनीश श्रीवास्तव एवं मुट्ठीगंज मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!