ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन का एक देश व्यापी रक्तदान शिविर आज भारतवर्ष की 500 से अधिक लोकेशंस पर संपन्न हुआ जिसमे एक अनुमान के अनुसार 50000 से ज्यादा यूनिट रक्त जमा हुआ।
इसी क्रम में संगठन की प्रयागराज विंग ने भी एक ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गनाइज किया जिसमे शहर के कई व्यापार मंडलों ने सहयोग किया जिसमे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
संगठन के अध्यक्ष आशीष अरोरा ने मीडिया को बताया की संगठन नियमित रूप से निश्चित अंतराल पर रक्तदान शिविर आयोजित करता रहेगा एवं मानवता की सेवा करता रहेगा। इस रक्तदान शिविर में सभी मोबाइल कंपनियों ने बढ़चड़कर हिस्सा लिया एवं कंपनी अधिकारियों ने भी कई यूनिट रक्तदान दिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज जोहर ने इस सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से श्री अभिषेक सुल्तानिया, श्री शानू चौरसिया, श्री सुदीप गुप्ता, श्री वरुण चावला श्री विनोद खत्री आदि उपस्थित रहे। सहयोगी संगठनों से श्री योगेश गोयल, श्री अनिल दुबे, श्री नवीन अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री सौरभ गुप्ता, श्री संकेत अग्रवाल, श्री आयुष गुप्ता, श्री पियूष पांडे आदि उपस्थित रहे।