प्रयागराज योगी सरकार ने भू माफिया पर काफी कार्यवाही की जिसका सबसे ज़्यादा असर प्रयागराज में दिखा था , लेकिन सरकार की ये कार्यवाही बड़े भू माफियाओ पर तो की गई लेकिन गली मोहल्ले और छूट भइये भू माफिया आज भी पनम रहे है।
ताज़ा मामला प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन्स के महात्मा गांधी मार्ग का है जहां बिहार का रहने वाला शख्स राम बाबू अपनी दबंगई के बल पर सरकारी सुलभ शौचालय पर ही कब्ज़ा कर लिया, इस शख्स ने पहले सुलभ शौचालय के आस पास अपना निर्माण कराया उसके बाद शौचालय पर भी कब्ज़ा करके उसमें निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
शौचालय पर कब्ज़ा करने की वजह से सागर पेशा में रहने वाले लोग परेशानी में पड़ गए, लोगो ने जब इस चीज का विरोध किया तो सभी को धमकी देकर चुप करा दिया गया।
सागर पेशा के लोगो ने जिलाधिकारी को ऐप्लिकेशन देकर कार्यवाही की मांग की है। DM को दी गई अर्ज़ी में बताया गया की राम बाबू सरकारी सौचलय पर कब्ज़ा करके निर्माण करा रहा,और उसी ने सबको धमकी दिया कि सरकारी अफसर उसका कुछ नही कर पाएंगे।