ईद की नामाज़ के दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर कमिशनरेट पुलिस पूरी तरह तैयार
ईद गाह के अलावा सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर फोर्स रहेगी तैनात ,अफवाह फैलाने वालों पर खास निगरानी।
ईद और नवरात्र को साकुशल शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रयागराज पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है आज पीस कमेटी की बैठक में कमिश्नर रमित शर्मा और DM नवनीत चहल ने सभी सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आगामी पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कई सुझाव मांगे जिस पर कमेटी और सामाजिक संगठनों ने अपनी अपनी राय दी इस मौके पर CP रमित शर्मा ने साफ कहा कि किसी भी त्योहार पर नई परम्परा से शांति भंग होती है इसलिए सबको चाहिए की कोई भी ऐसा काम न करे जिससे लोगो मे आपसी भाई चारा खराब हो।
बैठक में DCP नगर दीपक भूकर ने ईद के मौके पर नामाज़ के दौरान शहर की मस्जिदों के आस पास पुलिस फोर्स की मुस्तैदी का निर्देश दिया और साथ ही ईद गाह से लेकर सभी मस्जिदों में सुरक्षा के मद्दे नज़र पुलिस बल की तैनाती का ब्यौरा बताया। इसके अलावा DCP दीपक भुकर ने पुराने शहर के मुहल्लों में पीस कमेटी के सदस्यों को निगरानी का भी निर्देश दिया और ये भी कहा की किसी भी तरह की अफवाह न फैले इस बात पर खास ज़ोर देना होगा।
बैठक में DCP गंगा नगर अभिषेक भारती और DCP यमुना नगर श्रद्धा पांडे भी मौजूद रहीं और उन्होंने भी अपने अपने ज़ोन में सुरक्षा के मद्दे नज़र पैदल गश्त और फ्लैग मार्च होने की जानकारी दी और बताया कि सभी मस्जिदों में ईद की नामाज़ के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसकी योजना पहले से बनी हुई है।
बैठक में नवरात्र में शहर की प्रसिद्ध मंदिरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी और इलाके के थानेदार प्रति दिन मंदिरों के आस पास सुरक्षा का जयज़ा भी लेते रहेंगे। पीस कमेटी की बैठक के समाप्त होने पर सभी लोगो ने मतदान की भी शपथ ली