प्रयागराज के मुट्ठी गंज और अतर सुईया के सट्टी चौरा गली के अंदर जुआ और ऑन लाइन सट्टे की फड़ हर दिन लग रही है। सट्टी चौरा गली के अंदर दो बड़े फड़ संचालक एक घर के अंदर तीन मंजिला मकान में जुआ खेलवाते है एक मंज़िल पर ताश के पत्तो से जुआ खेलवाया जाता है जबकि घर के दूसरे हिस्से में ऑन लाइन सट्टा खेलवाया जाता है।
जुआ और सट्टा खेलने के लिए बाहरी इलाके के अराजक तत्वों का रोज़ जमावड़ा लगता है जिसमे से कई लोगो के पास तमंचा भी राहता है। स्थानीय लोग अराजक तत्वों की रोज लगने वाली भीड़ से काफी परेशान है जुआरियो की गाड़ी खड़ी करने को लेकर स्थानीय लोगो से कई बार झगड़े भी हुए और मामला स्थानीय पुलिस तक भी गया लेकिन फड़ संचालक स्थानीय पुलिस को मैनेज कर करके मामला खत्म करा दिया।
अब जुआ संचालको ने घर के चारो कोने में CCTV लगवा दिया जिससे कोई कार्यवाही होती है तो उनको पहले पता चल जाता और सभी जुआरियो को दूसरे रास्ते से बाहर कर दिया जाता।
मुट्ठी गंज और अतर सुईया पुलिस से कई बार इस जुआ और सट्टे की शिकायते ट्वीटर पर भी की गई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही का निर्देश दिया लेकिन उसके बाद भी सट्टी चौरा गली में जुआरियो का आना जाना जारी है।