प्रयागराज के करेली में सरकारी योजना का लाभ देने का प्रचार करके करेली के एक लोकल नेता ने कैम्प लगाया उस कैम्प में लोगो को बताया गया कि सभी को विश्कर्मा सम्मान निधि योजना के तहत फ्री सिलाई मशीन दी जाएगी।
फ्री सिलाई मशीन की बात सुनकर आस पास के वार्ड की सभी महिलाओं ने अपना आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज कैम्प में जमा कर दिया।
कैम्प में लगी भीड़ की जानकारी किसी ने करेली थाने में दी तो 112 की पुलिस कैम्प में पहुँची और कैम्प लगवाने वाले सम्बंधित नेताओ को हिदायत दी उधर शिकायत कर्ता ने समाज कल्याण विभाग में इस योजना के बारे में पूछा तो समाज कल्याण विभाग ने ऐसी किसी भी योजना के चालू होने से इनकार किया।
इलाके के लोगो का आरोप है कि नगर निगम पार्षद का चुनाव आने वाला है जिसको लेकर उम्मीदवार वोटरों को तरह तरह का प्रलोभन दे रहे है और ये कैम्प लगा कर लोगो को गुमराह करने का प्रयास किया गया है इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कैम्प और पोस्टर का समाज कल्याण विभाग से कोई मतलब नही है और ये योजना हमारे विभाग की नही है वो सकता है दूसरे विभागों से ये योजना संचालित हो।
उधर कैम्प लगाने वाले सपा नेता तहज़ीब अली का कहना है की ये सरकारी योजना है जिसका डिटेल इंटर नेट पर चेक किया जा सकता है।
कुछ लोगो ने भ्रम फैलाया है और पुलिस को सूचना दी थी पुलिस कैम्प की फोटो लेकर चली गयी। हालांकि इंटर नेट पर विशर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सरकारी योजना का पूरा डेटा उपलब्ध है। जिसको on लाइन अवेदन किया जा सकता है।