अतीक अहमद के कब्ज़े वाली ज़मीन पर PM आवास योजना के कामो का सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिया जायज़ा।

Share this news

प्रयागराज: लूकरगंज में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पहले ब्लॉक का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान पीडीए अधिकारियों ने भवन के नक्शे को दिखाया 36 आवास पहले ब्लॉक में बन रहे हैं,दूसरे ब्लॉक में 40 आवास बनेंगे जिसकी नींव की खुदाई हो चुकी है। पहला ब्लॉक जो लगभग दिसंबर जनवरी तक बनकर गरीबों को सौगात मिल जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा अवैध कब्जा माफिया डॉन अतीक अहमद से योगी सरकार ने मुक्त कराया था। दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी जी ने आधार शिला रखी थी।

माफिया डान से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों का आवास बन रहा है।आज निरीक्षण करने आया हूँ पहले ब्लॉक का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है जो दिसंबर/जनवरी तक पूर्ण होकर गरीबों को आवंटित हो जाएंगे। एक अन्य सवाल पर कहा कि खुदाई के दौरान समाजवादी पार्टी के झंडे मिल रहे है।

माफिया डॉन अतीक अहमद को कौन संरक्षण दे रहा है यह तो झंडे बता रहे है माफिया अतीक अहमद को संरक्षण देने का काम समाजवादी पार्टी कर रही थी।दूसरे तल तक जाकर हर ब्लॉक की बारीकी से देखा और दीवारों पर हाथ रखकर गुणवत्ता को परखा।

सचिव पीडीए अजीत सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े छः हजार लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया जो लाटरी पद्धति से आवंटन किया जाएगा।

तदुपरांत तेवरा गांव आकाशीय बिजली गिरने से स्व0 नरेश पासी की पत्नी कविता देवी से मिले और 4 लाख रुपए की सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा और कहा सीधे खाते में पैसा पहुँच गया है आवास न होने पर एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि आवास योजना आदि के लिए जांचोपरांत प्रदान करें।

इस मौके पर उपाध्यक्ष नगर निगम अखिलेश सिंह,पूर्व पार्षद नटवर लाल,जगदीश दिवाकर,रामजी शुक्ला, वीरेंद्र पासी,अजीत कुशवाहा सहित पीडीए के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!