श्रद्धालुओ को सुगमता से स्नान कराने के लिए CP रमित शर्मा डीसीपी दीपक भूकर और अभिषेक भारती सुबह से शाम तक मेले में डटे रहे.

Share this news

आज बसंत पंचमी के मौके पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओ ने अब तक स्नान किया मौनी अमावस्या के बाद ये ऐसा मौका है जिसमे इतनी भीड़ एक साथ आई है भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओ को सुगमता से स्नान घाट तक जाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने चाक चौबन्द व्यवस्था की है पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा डीसीपी सिटी दीपक भूकर,और डीसीपी अभिषेक भारती खुद सुबह से ही स्नान घाट पर डट कर पूरी व्यवस्था को खुद देखते रहे.

सभी अफसर बारी बारी से परेड के पार्किंग और स्नान घाट का निरीक्षण करते रहे पुलिस अफसरों के निरीक्षण के कारण मेले में तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी चौकस रहे.

बसंत पंचमी के इस स्नान पर भी दिव्यांगों को फ्री में E रिक्शा से स्नान घाट तक पहुँचाया गया ,स्नान करने वाले दिव्यांग श्रद्धालु पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना की उनका कहना है कि कुम्भ में भी ये व्यवस्था रहे तो और अच्छा रहेगा.

Translate »
error: Content is protected !!