आज बसंत पंचमी के मौके पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओ ने अब तक स्नान किया मौनी अमावस्या के बाद ये ऐसा मौका है जिसमे इतनी भीड़ एक साथ आई है भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओ को सुगमता से स्नान घाट तक जाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने चाक चौबन्द व्यवस्था की है पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा डीसीपी सिटी दीपक भूकर,और डीसीपी अभिषेक भारती खुद सुबह से ही स्नान घाट पर डट कर पूरी व्यवस्था को खुद देखते रहे.
सभी अफसर बारी बारी से परेड के पार्किंग और स्नान घाट का निरीक्षण करते रहे पुलिस अफसरों के निरीक्षण के कारण मेले में तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी चौकस रहे.
बसंत पंचमी के इस स्नान पर भी दिव्यांगों को फ्री में E रिक्शा से स्नान घाट तक पहुँचाया गया ,स्नान करने वाले दिव्यांग श्रद्धालु पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना की उनका कहना है कि कुम्भ में भी ये व्यवस्था रहे तो और अच्छा रहेगा.