लोक सभा चुनाव के लिए प्रयागराज में 25 मई को मतदान होगा जिसकी तैयारी तेज़ी से चल रही है पब्लिक आसानी से और बिना डर के अपना मत दान कर सके इसके लिए कमिशनरेट पुलिस हर स्तर पर काम कर रही है । तीनो ज़ोन में सुरक्षा के मद्दे नज़र प्रति दिन फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज पुलिस फोर्स के साथ DCP सिटी दीपक भूकर ने प्रयागराज के पुराने शहर के कई ऐसे इलाको का दौरा किया जहां अक्सर वोटिंग के दौरान हंगामे की खबरे आती थी DCP दीपक भूकर ने करेली खुल्दाबाद चकिया कसारी मसारी राजरूप पुर निहाल पुर अकबर पुर हिम्मत गंज सहित अलग अलग मुहल्लों का दौरा कर फोर्स को निगरानी का निर्देश दिया इस दौर DCP सिटी ने चुनाव में बाहर से आने वाली फोर्स के रुकने की जगह का भी मुआयना किया और फोर्स को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली, दौरे के बाद DCP सिटी दीपक भूकर सीधा करेली थाने पहुँचे और थाने सहित लॉकअप और असलहा कक्ष का निरीक्षण कर थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
DCP सिटी दीपक भूकर के मुताबिक लोग ज़्यादा से ज़्यादा मतदान के लिए घर से निकले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालो को पहले ही चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जा रही है DCP ने बताया की चुनाव के लिए हर मुहल्लों में इन्फॉर्मर की अलग अलग टीम काम कर रही है जिसका काफी फायदा पुलिस को मिल रहा है.