DCP सिटी का सराहनीय प्रयास प्रयागराज के लोगो को जाम से मिलेगा छुटकारा ,अलग अलग इलाको में अलग रंग के चलेंगे ई रिक्शे

Share this news

DCP सिटी का सराहनीय प्रयास प्रयागराज के लोगो को जाम से मिलेगा छुटकारा ,अलग अलग इलाको में अलग रंग के चलेंगे ई रिक्शे

प्रयागराज शहर के लोगो को अब सड़क पर जाम की परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है प्रयागराज के DCP सिटी DEEPAK BHUKAR के प्रयास से E रिक्शा चालकों के यूनियन के साथ समन्वय बना कर एक योजना बनी है इस योजना के तहत E रिक्शे का रूट निर्धारित कर दिया गया है और अलग अलग इलाको में अलग रंग के E रिक्शा चलेंगे वो भी सिर्फ परमिट वाले ही।

धूमन गंज और पुरामुफ्ती में भूरे रंग का E रिक्शा चलेगा जबकि करेली खुल्दाबाद सिविल लाइन्स में हरे रंग का अतरसुईया मुट्ठीगंज में आसमानी रंग का कोतवाली शाह गंज कैंट में लाल रंग का कीटगंज में बैगनी रंग का दारागंज जार्ज टाउन में पीले रंग का कर्नल गंज में नीले रंग का और शिवकुटी में सफेद रंग का रिक्शा चलेगा, इसका बड़ा फायदा ये है की हर इलाको में सड़क पर रिक्शो की भरमार नही होगी और सड़क खाली रहेगी जिससे जाम तो खत्म होगा ही हादसों में भी कमी आएगी DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया की पहले से ही चेकिंग अभियान चल रहा है रंगों वाले रिक्शे की योजना शुरू होने के बाद चेकिंग में और भी तेज़ी लाई जाएगी और सभी ACP व थानेदारों को इस बारे में बता दिया गया है।

Translate »
error: Content is protected !!