बुजुर्ग महिला का संदिग्ध हालत में जला हुआ पाया गया शव।

Share this news

संगम नगरी प्रयागराज में आज एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में जला हुआ पाया गया। बुजुर्ग महिला का शव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी मंडी इलाके में लंबे समय से बंद पड़े एक लाइब्रेरी कैंपस में पाया गया। जिस जगह महिला का शव बरामद हुआ है, उसके ठीक सामने के पार्क के ओपन जिम के मशीनों पर खून के कुछ धब्बे भी मिले हैं।

आशंका जताई जा रही है कि महिला की पहले हत्या की गई और उसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जला दिया गया।

हालांकि पुलिस इसे फिलहाल खुदकुशी की घटना मान रही है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ हुआ है कि महिला रात करीब 3:17 बजे अपने घर से निकली थी। उसके हाथ में बोतलनुमा कोई चीज दिखाई दे रही थी। इस आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह किया है।

हालांकि बुजुर्ग महिला इस तरह का कदम क्यों उठाएगी और आत्मदाह करने के लिए घर से निकल कर दूसरी जगह क्यों जाएगी, फिलहाल अफसरों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है।

एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। शव कक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आगे की तफ्तीश के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

आज सुबह जब रानी मंडी इलाके के लोग जब सो कर उठे और पार्क जाने लगे, तब उनकी नजर ओपन एयर जिम की मशीनों पर लगे खून के धब्बे पर पड़ी। इसी दौरान किसी ने बंद पड़े लाइब्रेरी परिसर में महिला के जले हुए शव मिलने की भी खबर दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। सबसे पहले शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया। काफी देर तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी।

बाद में जब पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसके आधार पर महिला की पहचान हुई। बुजुर्ग महिला ने शादी नहीं की थी। वह पड़ोस के ही इलाके की रहने वाली थी। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे आत्मदाह की घटना बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है।

बहरहाल महिला की मौत कैसे हुई, इस बारे में अब पुलिस ही जांच के बाद पुख्ता तौर पर कुछ बता सकती हैं। महिला की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। इलाके के लोगों ने घटना का खुलासा जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है। लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने की भी मांग की है।

पुलिस इस मामले को भले ही आत्मदाह बता रही हो, लेकिन खुदकुशी की कोई वजह समझ नहीं आ रही है। सवाल यह भी उठता है कि अगर महिला को आत्मदाह करना ही था तो वह घर से बाहर निकल कर क्यों गई। उसने लाइब्रेरी कैंपस को क्यों चुना। आधी रात के वक्त ही उसने यह कदम क्यों उठाया। मौत को गले लगाने के लिए महिला ने खुद को जलाने का फैसला क्यों किया।

बहरहाल अफसरों का कहना है कि इस मामले में हर एक एंगल पर छानबीन की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!