प्रयागराज: महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने प्रतीकात्मक चिन्ह देकर के उनका स्वागत किया तथा शहर की वर्तमान यातायात की व्यवस्था से अवगत कराया कहां की विगत 2 वर्षों के कोरोना काल के पश्चात दिवाली के पर्व पर शहर में लोगों का बाजार में निकलने का मन हुआ है परंतु पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने से लोगों को मन में गाड़ी उठने का भ्रम बना रहता है।
अगर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जाता तो इस वर्ष व्यापारियो के लिए हित में होगा साथ ही प्रशासन का साकारात्मक व्यवहार व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि करेगा जिसमें आई जी साहब ने आश्वासन दिया आप लोग की सारी बातों का ध्यान रखा जाएगा।
पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा महामंत्री नवीन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष टीटू गुप्ता ने कहा की ऑनलाइन ने मार्केट को पूरी तरह से ध्वस्त कर रखा है इस दिवाली पर प्रशासन का रवैया सकरात्मक रहा तो हो सकता है विगत 2वर्षों का नुकसान की भरपाई कुछ हद तक हो सकती है इस प्रतिनिधिमंडल में संकेत अग्रवाल अभिषेक सुल्तानिया अभिषेक केसरवानी आदि उपस्थित रहे।