आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी एवम केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी की अध्यक्षता में प्रयागराज के कमिश्नर श्री विजय विश्वास पंत जी से मिलने गए ।
इस मुलाकात में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने बाड़ पीड़ित परिवारों के लिए मेडिसिन भी दिया और कहा की बाड़ के बाद उस एरिया में काफी महामारी फैलती है जिसके लिए हमारे व्यापार मंडल ने दवाओं के वितरण के लिए आप की सहायता लिया साथ ही अगर और भी कुछ उनके लिए जर्रोरत होती है तो हम लोग स्थानीय प्रशासन के साथ हमेशा तैयार हैं श्री अनिल दुबे ने बताया के व्यापार मंडल ने कोरोना काल में भी प्रशासन के साथ था और समय समय जो भी जरूरत हुई हम लोगो ने मदद की ।
कमिश्नर श्री पंत जी ने भी व्यापारियों का आभार जताया साथ ही प्रशाशन की तरफ से हमेशा व्यापारी बंधुओ के लिए सहयोग देने का वादा किया ।प्रतिनिधि में मंडल वरिष्ट महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल टीटू गुप्ता संदीप अग्रवाल संकेत अग्रवाल अभिषेक केशरवानी पियूष पांडे आयुष गुप्ता विकास वैश आदि उपस्थित रहे।