प्रयागराज महानगर इकाई अध्यक्ष योगेश गोयल जी ने जिला प्रशासन से कल हुए अग्निकांडसे पीड़ित व्यापारियों के हित का ध्यान रखते हुए उचित मुआवजे की मांग की है।
दुकानदारों ने काफी सामान भर के रखा हुआ था साथ में नकदी भी थी सभी जलकर खाक हो गयी इस संकट की घड़ी में व्यापारी भाइयों का जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ ही शहर के जितने भी पुराने मार्केट में इस प्रकार का अग्निकांड की पुनरावृत्ति ना होने पाए इसके लिए अभी से बिजली के तारों को सही से करवाना होगा।
जहां-जहां शॉर्ट सर्किट होती है उन जगहों पर तुरंत तार बदल दिया जाना चाहिए ट्रांसफार्मर की स्थिति भी सही होनी चाहिए आए दिन पुराने एरिया में ट्रांसफार्मर में दिक्कत रहती हैं उन सभी क़ो व्यवस्थित करना होगा।
मांग करने वालों में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल संदीप अग्रवाल पियूष पांडे टीटू गुप्ता आयुष गुप्ता अभिषेक केसरवानी अंकित शरण विकाश वैश रोहित गुप्ता राजीव अग्रवाल रानू आदि ने व्यपारी भाइयो ने भी प्रशाशन से मांग की।