डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब दिल्ली की ओर से स्योहारा में रोज़ा इफ्तार कराकर दिया आपसी एकता और सद्भाव का संदेश

Share this news

बिजनौर डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब दिल्ली की ओर से स्योहारा जिला बिजनौर के हिरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला पटवारियान स्योहारा में रोज़ा इफ्तार कराकर आपसी एकता और सद्भाव का परिचय दिया गया।


डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब नयी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद चुग़ताई के दिशा निर्देशों के पश्चात लगातार आपसी एकता और सद्भावना के दृष्टिकोण से डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की ओर से देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ पत्रकार बल्कि लोगों के बीच एकता और सद्भाव हेतु ऐसे कार्यक्रम किए जाएं उसी के तहत लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

आईटीओ पर डीपीसी के जावेद रहमानी की ओर से पत्रकार एकता और आपसी सदभाव के लिए रोज़ा इफ्तार कराया गया।आज हिरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला पटवारियान स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में रोज़ा इफ्तार कराया गया।

जिसमें अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। खलीक अहमद (एसबीआई), आसिफ़ रईस ( प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार संगठन),असजद चौधरी (संरक्षक यूथ सोसायटी), हाजी नासिर कुरैशी (समाजसेवी), अनवार अहमद नूर (वरिष्ठ पत्रकार),हाजी जव्वार अहमद (उमर इंटरनेशनल), मौहम्मद फैसल, फरहान अहमद, डॉ राशिद कुरैशी, मोहम्मद सुहेल कुरैशी, सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

डीपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद चुग़ताई का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ ही समाज के मार्गदर्शक की भूमिका निभानी है। और उन्हें समाज को जोड़ने का कार्य करना है।

पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहे डैमोक्रेटिक प्रेस क्लब नई दिल्ली ने जन हितार्थ और पत्रकारों से संबंधित मामलों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।

स्योहारा (बिजनौर) उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!