मुहर्रम में डिजिटल वारंटियर्स आएंगे पुलिस के काम ,एसीपी पुष्कर वर्मा ने अफ़वाह फैलाने वालों के लिए उठाया क़दम।
प्रयागराज : आगामी पर्वो को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और इलाको में अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से प्रयागराज पुलिस ने अब नई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है.
इस योजना के तहत पुलिस लोकल थाना इलाको के सम्भ्रांत लोगो से सम्पर्क करके उनसे जुड़ रही है इसका फायदा ये होगा की गली मोहल्लों में जो अराजकता होती है या फिर कोई दबंगई के बल पर किसी को परेशान कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस के सम्पर्क में रहने वाला सम्भ्रांत नागरिक पुलिस को देगा और पुलिस की ईगल टीम मौके पर पहुँच कर एक्शन लेगी.
आज इसकी शुरुआत तेज़ तर्रार पुलिस अफसर एसीपी पुष्कर वर्मा ने कर दी है ACP पुष्कर वर्मा ने आज करेली ,अतरसुईया, और मुट्ठी गंज में सम्भ्रांत नागरिको के साथ मीटिंग की और उन्हें जागरूक किया.
इस मौके पर तजियादारो से भी बात की गयी, ACP ने साफ किया कि हर बार की तरह इस बार भी मुहर्रम साकुशल रूप से होगा,और कोई भी नई परम्परा नही होगी जिससे की आपसी सौहार्द्य बिगड़े.
एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया की इस बार सम्बंधित इलाके के तजियादार के साथ एक चौकी इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर 2 कांस्टेबल की टीम बनाई गई है जो ताजिया निकलने वाले रास्तो का निरीक्षण करेगी और बिजली के लटके तारो व सड़क के गड्डो की जानकारी प्रशासनिक अफ़सरो को देगी ताकि कोई हादसा न हो।
करेली अतरसुईया और मुट्ठी गंज में हुई बैठक में एसीपी पुष्कर वर्मा ने लोगो से भी सुझाव मांगे ,आगामी पर्व अच्छे से सम्पन्न हो इसके लिए एसीपी ने एक डिजिटल वारंटीयर्स की टीम भी बनाई है जो अपने अपने इलाको में पुलिस की निगरानी में एक वाट्स एप ग्रुप बना कर लोगो को जोड़ेगी.
इस ग्रुप में हर इलाको का अपडेट रहेगा ,ताजिया किस इलाके में है कितनी देर में पहुँच रहा है या मौजूदा समय मे ताजिया किधर है ये सारा मोमेंट ग्रुप में अपडेट होता रहेगा इस दौरान कोई भी अराजकता या अफवाह फैलाई गई तो सम्बंधित शख्स का DETAIL ग्रुप में आएगा जिससे पुलिस तुरंत ही गड़बड़ी फैलाने वालो पर एक्शन लेगी। ACP पुष्कर वर्मा ने बताया की लोग जागरूक है इसलिए कोई अराजकतत्व अपने मंसूबो पर कामयाब नही हो पायेगा।