“आओ खुशियों के दीप जलायें” में दिव्यांगो ने की शानदार प्रस्तुती“
कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग, अनाथ बच्चो व वृद्धाआश्रम के असहाय बुज़ुर्गो को किया सम्मानित
प्रयागराज: सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “सात्विक” 10 वर्षों से सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है। “सात्विक” संस्था पिछले चार वर्षों से दीपावली के अवसर पर नगर के मूक बधिर, दिव्यांग, अनाथ बच्चो व वृद्धाआश्रम के असहाय बुज़ुर्गो के साथ दीपावली पर्व मनाती आयी हैं। पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी रविवार 5 नवंबर को प्रयाग संगीत समिति सिविल लाइन के प्रेक्षागृह में दीपावली की खुशियाँ बांटी गई ।
दीपावली हो ईद या होली : ख़ुशी और उल्लास के इन पर्वो पर जहां हर तरफ बच्चो के चेहरे उमंग और खुशियों से खिले होते है, वही समाज मे तमाम ऐसे बच्चे भी है जो इन सारे तीज त्योहारों से बेखबर उनके मासूम चेहरे मुरझाये रहते है और उन बेसहारा बुज़ुर्गो के साथ जो अपनों के होते हुए भी उनके साथ रह नहीं सकते , उनके साथ त्योहार खुशियाँ नहीं मना सकते।
ऐसे बुज़ुर्गो और बच्चो के चेहरों पर खुशियाँ बिखेरने और त्योहारों का आनंद दिलाने के लिए रविवार को प्रयाग संगीत समिति, कमला नेहरू रोड, प्रयागराज मे चैरिटेबल म्यूजिकल कार्यक्रम “आओ खुशियों के दीप जलायें” के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनोज गुप्ता के भजन से की गई , उसके बाद मूक बघिर स्कूल जॉर्ज टाउन, राज अंध विद्यालय सिविल लाइन और बचपन केयर सेंटर के बच्चों ने अपने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुती देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
इस म्यूजिकल इवेंट में सुप्रिया डांस ग्रुप द्वारा क्लासिकल डांस और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, वही नृत्यशाला डांस ग्रुप की कलाकारों ने अपनी डांस प्रस्तुती से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया वही मलिन बस्तियों के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुती से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली सोशल एक्टीविस्ट अनुराधा इनरव्हील क्लब ईस्ट की प्रेसिडेंट प्रतीमा श्रीवास्तव, सचिव रेखा खरे और मिलन ग्रुप के निदेशक सरदार हरजिन्दर सिंह को सात्विक सम्मान से स्मानित किया गया।
“आओ खुशियों के दीप जलायें कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग, अनाथ व गरीब बच्चों और वृद्धआश्रम के बुज़र्ग लोगो को मख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने दीपावली का उपहार दिया और शुभकामनाएं दी।
सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल ने लोगों से अपील की है कि आये हम सब अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल इन निशक्त बच्चो और असहाय चेहरों पर मुस्कान लाने मे लगाए तो शायद तभी हमारे जीवन का मकसद पूरा होगा। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था की कोषाध्यक्ष माधुरी पॉल और शगुफ्ता असकरी ने किया इस मौके पर डॉ.बी.के कश्यप, प्रमोद बंसल, प्रतीमा श्रीवास्तव, रेखा खरे, हाशिम सिद्दिकी, डॉ. जिशानुल हक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिन्हा ने किया.