दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने मनाया युवा दिवस।

Share this news

प्रयागराज :

संगम नगरी प्रयागराज के नैनी इलाके में गरीबों और असहायों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया गया।समाज कल्याण की भावना से कार्य करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन की प्रयागराज की युवा इकाई ने इस कार्यक्रम को किया।

युवा इकाई के संयोजक अनुराग संत ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर गरीबो और असहायों की हमेशा मदद करनी चाहिए।दिव्य प्रेम सेवा मिशन के 28 वें स्थापना दिवस पर अनुराग संत ने कहा कि हिन्दू धर्म में असहायों की सेवा नारायण की सेवा के समान है।28 वर्षों से मिशन गरीबों और असहायों के साथ बीमारों को इलाज कराकर मदद करता आया है।

युवा दिवस पर संस्था के सदस्यों ने ये संकल्प लिया कि हर परिस्थिति में गरीब,असहाय और बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी।

गरीबों और असहायों को इसलिए इस भीषण ठंड में कम्बल वितरित करके स्वामी विवेकानंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर समाजसेवी पूनम संत,सबिता जैन,गीता जैसवार,प्रिया अग्रवाल,आकाशदीप,राजेन्द्र तिवारी,अश्वनी द्विवेदी,शुभम कुमार,राहुल सिंह,अनंत सिंह,झब्बू तिवारी मौजूद रहे।
Translate »
error: Content is protected !!