समर्पण आईएएस कोचिंग के संस्थापक निदेशक डॉ फारूक आज़मी को सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए किए गए योगदान के लिए इलाहाबाद अचीवर्स अवॉर्ड दिया गया |
इसी उपलक्ष्य में ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) की तरफ से उनको सम्मानित किया गया | AIMKWA के राष्ट्रीय संरक्षक अवैस सिद्दीकी ने माला पहना कर उनका सम्मान किया और बताया की डॉ फारूक आज़मी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है वो काबिले तारीफ है |
AIMKWA के प्रदेश अध्यक्ष जमाल अहमद ने भी उनका सम्मान किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हम उनका सम्मान नहीं बल्कि उन्होंने जो हम लोगों को सम्मान पाने लायक बनाया है उसका मोल हम अदा नहीं कर सकते |
डॉ फारूक आज़मी साहब ने ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) के लिए कहा कि ये संस्था हमेशा सबके कल्याण के लिए कार्य करती रहती है और इसी तरह भविष्य में दोनो संस्था मिल्कर कोचिंग में अर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा के लिए जो संभव प्रयास होंगे वो किया जाएगा और शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा दोनो संस्था मिल्कर कार्य करते रहेंगे |