शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं को डॉ सोनिया तिवारी ने बच्चो के कैंसर से संबंधित रोगों को जागरुत किया।

Share this news

प्रयागराज सिविल लाइंस महिला व्यापार मंडल की और से सिविल लाइंस स्थित होटल ट्यूलिप इन मे कमला नेहरू मेमोरियल कैंसर रिसर्ज सेंटर हॉस्पिटल प्रयागराज की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया तिवारी ने कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन बच्चो के कैंसर रोगों की जानकारियां दी गई।

इसमे छोटे बच्चे जो बता नही सकते उन बच्चों को कैसे पता करे कि बच्चों को कही गंभीर बीमारियों का भी सही समय पर इलाज हो जाये तो बच्चे पूरी तरह ठीक हो सकते है ।
इसमे सबसे जरूरी है कि बच्चों की बीमारी समय से बता चल जाये।

बच्चो में सबसे आम ब्लड कैंसर होता है, जिसे ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कई प्रकार होते हैं, जिनमें एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया शामिल है। यह दो से दस साल तक के बच्चों में ज्यादा होता है। इसके इलाज की अवधि लंबी होती है, लेकिन लगभग 80 प्रतिशत बच्चे इस बीमारी से ठीक हो सकते हैं।

जैसे ब्रेन ट्यूमर, पेट गांठ, कमजोरों आना, ब्लड कैंसर, गले मे गांठ , किडनी के ट्यूमर, (नेफ्रोब्लास्टोमा) आँख के ट्यूमर (रेटिनोब्लास्टोमा) वा कमजोरी आना, समय पर पता चलने पर पूरी तरह ठीक हो जाते है ।

इस आयोजन में महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ने कार्यक्रम की अध्यक्ष की महामंत्री पल्लवी अरोड़ा ने सभी महिलाओं का परिचय कराया ।
श्रीमती संगीता गोश्वामी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा बीजेपी ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष हिना खान ने किया।

जिसमें प्रयागराज शहर की पढ़ी-लिखी बुद्धिजीवी वर्ग की 25 महिलाओं को जागरूकता से संबंधित सेमिनार में जानकारियां दी गई । और ये महिलाएं समाज के विभिन्न बस्तियों में जा कर वहां की महिलाओं को जागरुक करेंगी ।

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिया तिवारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर की बुद्धजीवी वर्गों से 25 महिलाओं को जागरूकता से संबंधित जानकारियां दी गई ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल लाइंस महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन महामंत्री पल्लवी अरोरा कोषा अध्यक्ष हिन खान मोनिका गौड़ रागिनी चंदेल गायत्री गुलाटी पूनम गुप्ता जायेता भाटिया निशा धवन रमा अग्रवाल प्रियंका चौधरी अंकिता सर्राफ जागृति गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!