प्रयागराज में लेडी सिंघम के नाम से मशूहर डीसीपी यमुना नगर और उनकी टीम की प्रबल पैरिवी से लारेब हाशमी ज़मानत अर्ज़ी कोर्ट से ख़ारिज।

Share this news

प्रयागराज में लेडी सिंघम के नाम से मशूहर डीसीपी यमुना नगर और उनकी टीम की प्रबल पैरिवी से लारेब हाशमी ज़मानत अर्ज़ी कोर्ट से ख़ारिज।

प्रयागराज के नैनी में बस कंडक्टर पर चॉपर से हमले के आरोपी जेल में बन्द लारेब हाशमी की जिला अदालत से जमानत अर्ज़ी हुई खारिज,प्रतागराज में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और उनकी टीम की प्रबल पैरवी से लारेब की जमानत अर्जी हुई खारिज.

लारेब ने धार्मिक नारे लगाते हुए बस कन्डक्टर पर चॉपर से किया था हमला ,पकड़े जाने पर चॉपर की बरामदगी के दौरान पुलिस पर भी की थी फायरिंग, शासकीय अधिवक्ता ने पुलिस की तरफ़ से कोर्ट को सिलसिलेवार पूरी घटना बताई प्रबल पैरिवी का असर रहा कि कोर्ट ने आरोपी लारेब को जमानत देने से इनकार करते हुए ज़मानत अर्ज़ी खारिज की।

Translate »
error: Content is protected !!