प्रयागराज में ईद गाह में सम्पन्न हुई ईद उल अज़हा की नामाज़ मुल्क में अमन और तरक्की की हुई विशेष दुआ।
कमिश्नर रमित शर्मा और तीनों ज़ोन के DCP खुद फोर्स के साथ रहे मुस्तैद ,ड्रोन से हुई निगरानी।
प्रयागराज में ईद उल अज़हा की नमाज़ ईद गाह में सम्पन्न हो गई ईद गाह में नमाज़ सुबह 9 बजे हुई थी उससे पहले ही नमाज़ियों की भीड़ ईद गाह के लिए पहुँची थी ईद गाह में लाखों लोगों ने एक साथ ईद उल अज़हा की नमाज़ पढ़ी नमाज़ के बाद मुल्क में अमन और शांति की खास तौर से दुआएं की गयी। नमाज़ के बाद हुए खुतबे में पेश इमाम ने बकरीद का पर्व मनाने के पीछे का मकसद लोगो को समझाया और ये भी बताया की हर पर्व पर गरीबो की दिल खोल कर मदद करनी चाहिए तभी आपको इस कुर्बानी का फ़ल मिलेगा और अल्ला ताला खुश होंगे और आपकी रोजी रोटी कमाने के ज़रिए पर बरकत देँगे।
ईद उल अज़हा बकरीद का पर्व मुस्लिमो का दूसरा बड़ा पर्व है आज ईद उल अज़हा की नमाज़ को सम्पन्न कराने के लिए प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस भी काफी मुस्तैद रही कमिश्नर रमित शर्मा और DCP सिटी दीपक भूकर खुद चौक की ईद गाह और जामा मस्जिद सहित शहर की तमाम मस्जिदों पर खुद दौरा करते रहे ईद गाह में DCP सिटी दीपक भूकर ने नमाज़ सम्पन्न होने के बाद लोगो से मुलाकात कर ईद उल अज़हा की लोगो को मुबारकबाद दी इस मौके पर लोगो ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
इसी तरह गंगा नगर ज़ोन में DCP अभिषेक भारती फोर्स के साथ सुबह 6 बजे से ही गश्त पर रहे उन्होंने सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर फोर्स की मुस्तैदी देखी और गांव व कस्बों में जाकर सुरक्षा का जायज़ा लिया इस दौरान ड्रोन से भी पुलिस आस पास के इलाकों पर नज़र रख रही थी।
यमुना नगर ज़ोन में भी तमाम मस्जिदों में ईद उल अज़हा की नमाज़ अलग अलग समय पर सम्पन्न हुई नमाज़ के वक्त सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही DCP श्रद्धा पांडेय भी खुद फोर्स के साथ मस्जिदों सुरक्षा के लिए निगरानी कर रहीं थी उनके साथ एडिशनल DCP अभिजीत कुमार भी थे ,श्रद्धा पांडेय ने घूरपुर नैनी में दौरा करके लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया।
इस बार भी ईद उल अज़हा पर कहीं पर भी सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ नही पढ़ी गई ,पेश इमाम और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पहले ही अपील कर रखी थी की ईद गाह या फिर मस्जिद के अंदर ही नमाज़ पढ़े ,इसका असर भी रहा ।