प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में बीते दिनों घटित कतिपय घटनाओं के उपरान्त पुलिस एवं पत्रकारों के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित किये जाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक श्री वीरेंद्र पाठक जी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा ज्ञापन/सुझाव पत्र पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा को दिया गया।
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया साथ ही आगे भी पत्रकार और पुलिस के बीच में तालमेल बनाए रखने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेंद्र पाठक पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी सचिव पवन उपाध्याय,उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद आमिर सह कार्यालय प्रभारी टी के पांडे सदस्य आरव भारद्वाज आरिज खान मौजूद रहे।