यूनानी चिकित्सा की तालिम में नए रुझानों पर डॉ. वसीम अहमद द्वारा केरल में विस्तार व्याख्यान.
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, प्रयागराज के प्राचार्य एवं आयुष यूनिवर्सिटी गोरखपुर के डीन डॉ. वसीम अहमद ने मरकज यूनानी मेडिकल कॉलेज, कालीकट (कोझिकोड), केरल में ‘यूनानी चिकित्सा की तालिम में नए रुझान’ विषय पर व्याख्यान दिया।
आपने नेशनल काउंसिल फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम), नई दिल्ली द्वारा विकसित नए बीयूएमएस पाठ्यक्रम की आवश्यकता, महत्व और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य बीयूएमएस के छात्रों की क्षमताओं का विकास करना और उनके अंदर समय की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता विकसित करना है ताकि यूनानी चिकित्सा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा सके।