राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह

Share this news

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह

प्रयागराज: सोमवार को राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हकीम अहमद हुसैन उस्मानी सभागार में प्रोफेसर अनवर अहमद कुरेशी एवं डॉ. वकार अहमद की सेवानिवृत्ति पर सभी शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने की। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

प्रोफेसर नजीब हंजला अमर, प्रोफेसर इरफान अहमद, प्रोफेसर मुहम्मद शाहिद, प्रोफेसर मुहम्मद जिया बेग, डॉ. कमरुल हसन लारी और डॉ. सोहेल अहमद ने प्रोफेसर अनवर की प्रिंसिपलशिप, उनके जुनून और रुचि के लिए अपनी सराहना व्यक्त की है।

कॉलेज के प्रति, स्टाफ के प्रति उनकी करुणा और व्यवहार तथा उनकी कला के प्रति कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति लगन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अनवर अहमद कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू कराने को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहे और उसी का परिणाम है कि आज कॉलेज उत्तर प्रदेश में ग्रीक पीजी कॉलेज के रूप में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, सभागार का नवीनीकरण, विभिन्न विभागों की स्थापना आपके प्राचार्य काल की अनेक बहुमूल्य सेवाओं में से हैं। प्रोफेसर अनवर अहमद क़ुरैशी ने अपने अनुभव और इतिहास बताते हुए शिक्षकों और छात्रों को सलाह दी. महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षक डॉ. वकार अहमद की सेवाओं की भी सराहना की गयी तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की गयी। अंत में डॉ. वसीम अहमद ने कहा कि प्रोफेसर अनवर अहमद की उपस्थिति एक संरक्षक के रूप में थी और वह भविष्य में भी हमें और कॉलेज को संरक्षण देते रहेंगे। आपने कहा कि आपकी सेवाएँ मूल्यवान हैं और कॉलेज आपकी सेवाओं को कभी नहीं भूलेगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आसिफ हुसैन उस्मानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरशद काफ़ी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!