किसानों ने लगाया मुट्ठी गंज के व्यापारियों पर गबन का आरोप -पुलिस कार्यवाही पर भी उठा सवाल.

Share this news

प्रयागराज के शंकर गढ़ नारी बारी के कुछ किसानों ने मुट्ठी गंज के 5 बड़े व्यापारियों पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है। आज प्रेस कांफ्रेंस करके अखिलेश कुमार और अन्य लोगो ने बताया कि मुट्ठी गंज के सुधीर केसरवानी ,नीरज कुमार जैसवाल ,ने उनका धान खरीदा और कई साल बीत जाने के बाद भी अनाज का भुगतान नही किया, अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक बकाया रकम 5 करोड़ 16 लाख की है कई बार कहने पर भी ये लोग नही माने और पैसा देने से साफ मना कर रहे है

शंकर गढ़ और नारी बारी के किसान अपना अनाज एक मुश्त तौर पर व्यापारियों को बेचते है। और अखिलेश कुमार सिंह और अन्य किसानों ने भी 2016 से लगातार मुट्ठी गंज के इन बड़े व्यापारियों को अनाज की सप्लाई की थी जिसका पूरा रिकार्ड GST बिल के साथ है लेकिन इन लोगो ने अनाज के बदले रकम नही दी । और पैसा मांगने पर ये लोग धमकियां भी देने लगे ,अखिलेश कुमार ने इस मामले पर मुट्ठी गंज थाने में सुधीर केसरवानी ,सुनील केसरवानी ,नीरज जयसवाल उर्फ सल्लू,जितेंद्र सिंह यादव और कल्याणी इंड्रस्टी महावीर कम्पनी के पाटनर पर कई गंभीर धराओ में FIR भी दर्ज कराई है।

प्रेस कांफ्रेस करने वाले किसानों का आरोप है कि इस मामले में अलग अलग 3 FIR दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस आरोपी पक्ष को गिरफ्तार करना तो दूर उनसे पूछ ताछ भी नही करती , अखिलेश सिंह का कहना है कि इस मामले की विवेचना कर रहे अधिकारी भी दबाव में काम करके गबन के इन व्यापारियों पर कार्यवाही नही करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!