प्रयागराज में सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Share this news

प्रयागराज के गंगापार इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,मरने वालों में दो छोटे बच्चे भी हैं। सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विकास,25 वर्ष, लक्ष्मी 8 माह, जनता,34 दीवाना 7 वर्ष और सुरवारी 65 वर्ष की मौत हो गई। दो छोटे बच्चे भी दम तोड़ गए।

सभी जौनपुर इलाके के मीरगंज चौकी खुर्द के रहने वाले हैं। डंफर की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने मदद की लेकिन पांचों लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है।

Translate »
error: Content is protected !!