मानव सेवा के उद्देश्य के मकसद से शार्प साइट और आलम हॉस्पिटल रविवार को बहादुर गंज के दायरा मैदान में एक निशुल्क नेत्र शिविर लगाने जा रहा है ।
इस नेत्र शिविर में आंखों के डॉक्टर लोगो की निशुल्क जाँच तो करेगे ही साथ ही उनका फ्री में इलाज व दवाएं भी मुहैया कराई जाएगी। ये नेत्र शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा, और इस कैम्प में कई बड़े आखों के डॉक्टर आएंगे।
आयोजनकर्ता सैफ अली चांद का कहना है की समाज मे लोगो को बेहतर इलाज मिले और दूसरों की सेवा की जा सके इसलिए अलग अलग इलाको में इस तरह के कैम्प लगाए जाते है और लोगो को बीमारी से बचने का तरीका भी बताते है ताकि लोग सेहत मन्द रहे,शिविर में बहादुर गंज के पार्षद सादिक अली उर्फ लड्डू का भी विशेष योगदान है।