इतवार को बहादुर गंज दायरा में लगेगा निशुल्क नेत्र शिविर

Share this news

मानव सेवा के उद्देश्य के मकसद से शार्प साइट और आलम हॉस्पिटल रविवार को बहादुर गंज के दायरा मैदान में एक निशुल्क नेत्र शिविर लगाने जा रहा है ।

इस नेत्र शिविर में आंखों के डॉक्टर लोगो की निशुल्क जाँच तो करेगे ही साथ ही उनका फ्री में इलाज व दवाएं भी मुहैया कराई जाएगी। ये नेत्र शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा, और इस कैम्प में कई बड़े आखों के डॉक्टर आएंगे।

आयोजनकर्ता सैफ अली चांद का कहना है की समाज मे लोगो को बेहतर इलाज मिले और दूसरों की सेवा की जा सके इसलिए अलग अलग इलाको में इस तरह के कैम्प लगाए जाते है और लोगो को बीमारी से बचने का तरीका भी बताते है ताकि लोग सेहत मन्द रहे,शिविर में बहादुर गंज के पार्षद सादिक अली उर्फ लड्डू का भी विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!