राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज ने राष्ट्रीय स्तर पर 8वीं रैंक प्राप्त की.

Share this news

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 8वां स्थान दिया गया
एन० सी० आई० एस० एम०, नई दिल्ली भारत में आयुष प्रणाली की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत है। इस संबंध में, एन० सी० आई० एस० एम०, नई दिल्ली ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से सभी यूनानी कॉलेजों का अकादमिक मूल्यांकन किया, जिसमें अन्य पैथियों के साथ यूनानी मेडिसिन के केवल 27 कॉलेजों को पात्र पाया गया।
इस गुणवत्ता मूल्यांकन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य डॉ. वसीम अहमद ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए बहुत पहले ही एक सक्रिय समिति का गठन किया था जिस में प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी, डॉ. कमरुल हसन लारी, डॉ. खुर्शीद आलम, डॉ. अरशद काफी, डॉ. आफरीन सिद्दीकी और डॉ. सना अख्तर सदस्य के रूप शामिल थे। प्रोफेसर नजीब हंजला अम्मार की कुशल अध्यक्षता और डॉ. मुहम्मद खालिद के सर्वांगीण समन्वय में इस समिति के सदस्यों और अन्य शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अपनी सेवाएँ दीं।
27 अक्टूबर, 2024 को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस गुणवत्ता मूल्यांकन का परिणाम जारी किया, जिसमें कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान मिला, जिससे कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वसीम अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हम सभी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है और हमें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में कॉलेज निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। उत्तर प्रदेश के यूनानी सर्विसेज के निदेशक प्रोफेसर जमाल अख्तर ने इस खुशखबरी को सुनने पर खुशी व्यक्त की और हार्दिक बधाई दी।

Translate »
error: Content is protected !!